उत्तराखंड नैनीतालTwo cars collided in Nainital

उत्तराखंड: हाईवे पर अचानक आया जंगली जानवर, एक दूसरे से टकराई कारें, सहम गए लोग

दोपांखी क्षेत्र में दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। यह क्षेत्र वाहनों की आवाजाही के लिहाज से बेहद जोखिमभरा है।

nainital two car collision: Two cars collided in Nainital
Image: Two cars collided in Nainital (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में सड़कों पर आवाजाही सुरक्षित नहीं रह गई है।

Two cars collided in Nainital

जान हर वक्त दांव पर लगी रहती है। सड़क दुर्घटना का ताजा मामला नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र में सामने आया। जहां दोपांखी क्षेत्र में दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। शुक्र है कि हादसे में दोनों वाहन सवारों के साथ किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई, वो मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हाईवे पर एक जंगली जानवर आ गया था, उसे बचाने के चक्कर में दोनों वाहन एक दूसरे से भिड़ गए। एक्सीडेंट के बाद रोड पर जाम लग गया था। खैरना चौकी से आई पुलिस टीम ने किसी तरह ट्रैफिक बहाल कराया। गरमपानी क्षेत्र में अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर अक्सर दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं। खासकर दोपांखी क्षेत्र आवाजाही के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। यहां तीखे मोड़ों पर आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

सोमवार सुबह यहां वाहन फर्राटा भर रहे थे, कि तभी एक जंगली जानवर बीच हाईवे पर पहुंच गया। जानवर को बचाने की कोशिश मे दो वाहन आपस में भिड़ गए। एक्सीडेंट के बाद मौके पर जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक सुयाल कॉलोनी बरेली रोड, हल्द्वानी निवासी प्रमोद जोशी अपने भाई मनोज के साथ कार से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुए। तभी उनकी कार बरेली निवासी अनमोल की कार से भिड़ गई। कार में बरेली के रहने वाले पांच लोग सवार थे, जो कि जागेश्वर मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जानवर को बचाने की कोशिश में दोनों वाहन चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन में सवार लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला। बाद में दोनों गाड़ियों को हाईवे से किनारे लगाकर ट्रैफिक शुरू कराया गया।

ये भी पढ़ें: