हल्द्वानी: उत्तराखंड में पर्यटन संबंधी गतिविधियां बढ़ने के साथ ही देह के सौदागर भी सक्रिय हो गए हैं। कहीं स्पा तो कहीं होटलों में सेक्स रैकेट चल रहे हैं।
human trafficking in Haldwani hotel
हल्द्वानी में पुलिस टीम ने एक ऐसे ही सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां एक होटल में देह का सौदा हो रहा था। सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग फोर्स और पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। इस मामले में होटल मैनेजर समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मामला शहर के गायत्री होटल से जुड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां गंदा काम हो रहा है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारकर एक महिला और दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में होटल मैनेजर नारायण राम, निवासी चंपावत और गिरिश चंद निवासी अल्मोड़ा के अलावा चंदन सिंह डसीला और अमर बाबू नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई है। चंदन सिंह और अमर बाबू ग्राहक के तौर पर होटल पहुंचे थे। एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कि काठगोदाम की रहने वाली है। एक आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में केस दर्ज किया है। होटल को सीज कर दिया गया है। होटल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।