नैनीताल: नैनीताल जिले को बम से उड़ाने की धमकी देकर पुलिस की नाक में दम करने वाला आरोपी आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।
Nainital bomb blast threat
पिछले कई दिनों से पुलिस आरोपी की तलाश में आंध्र प्रदेश की खाक छान रही थी। इस दौरान कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। कई दिन की मेहनत के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही और उसे धर दबोचा। आरोपी ने नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर शहर में जगह-जगह बम धमाके करने की धमकी दी थी। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के नाम से धमकी भरे संदेश भेजे थे। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
आरोपी के खिलाफ तल्लीताल मे आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। मामला क्योंकि लोगों की सुरक्षा से जुड़ा था, इसलिए आरोपी की धरपकड़ के लिए एसटीएफ ने दो टीमों का गठन किया। जिसने आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी की शिनाख्त नितिन शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा के रूप में हुई। मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले नितिन ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम खालिद रख लिया, और इस वक्त आंध्र प्रदेश में रह रहा था। बीते साल भी आरोपी ने 4 अक्टूबर को नैनीताल कंट्रोल रूम में ऐसी ही भ्रामक सूचना दी थी। आरोपी ऐसा क्यों कर रहा था, इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। बीते महीने 13 जुलाई को उसने नैनीताल पुलिस को धमकी देने के लिए अमित शर्मा नाम से फर्जी जीमेल और फेसबुक अकाउंट बनाया था। आरोपी की तलाश में पुलिस 20 दिन विजयवाड़ा और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों को छानती रही। दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले, और इस तरह आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।