नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में ग़ज़ब हो गया। यहां किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि विवाह की तैयारी में जुटे दूल्हे को उसकी गर्लफ्रेंड भगा के ले जाएगी।
Grooms girlfriend creates ruckus in Nainital
जी हां, लड़के की शादी के दिन ही शिकायत पर पुलिस लड़के को घर से उठाकर ले गई। उसकी प्रेमिका उससे शादी की बात पर अड़ी रही। देर रात हंगामा तक चलता रहा। तो वहीं बेचारी दुल्हन मंडप के नीचे बैठ दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रही। मामला पुलिस तक पहुंचने और कोई सुलहनामा नहीं होने की वजह से विवाह नहीं हुआ। चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं। मिली गई जानकारी के अनुसार गुलरघट्टी क्षेत्र निवासी युवक की शादी क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ तय हुई थी। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
रविवार शाम विवाह होना था। युवक और उसका पूरा परिवार सुबह से विवाह की तैयारी में जुटा था, कि तभी वहां उसकी प्रेमिका जसपुर निवासी दूसरी युवती वहां पहुंची और विरोध शुरू कर दिया। युवती ने बताया कि शादी करने जा रहे युवक से उसके चार साल से संबंध हैं, इसलिए यह विवाह नहीं होने दिया जाए। वहीं युवती की ज़िद है कि युवक से सिर्फ उसी का विवाह होगा। इसके बाद भी युवती थमी नहीं और वह लड़की वालों के यहां भी पहुंच गई और उसने हंगामा किया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। इस मसले में सुलहन कराने के लिए दोनों पक्षों के लोग कोतवाली में जमे रहे। कोई नतीजा नहीं निकलने पर विवाह नहीं हो सका। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।