देहरादून: देहरादून में राजपुर रोड में गजब हो गया। यहां पर माता पिता की डांट का दो छात्राओं पर इस कदर असर हुआ कि वे स्कूल से ही भाग गईं।
Two girls absconded from school in Dehradun
जी हां, एक स्कूल की पांचवीं कक्षा में पढ़ने वालीं दो छात्राएं गार्ड को चकमा देकर निकल गईं।जब वे घर नहीं पहुंची तो स्कूल पहुंचे परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। आनन फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज और हुलिए के आधार पर तलाश की गई। दोनों बच्चियां तीन घंटे बाद धर्मपुर से मिल गईं। पता चला कि दोनों परिजनों की डांट से परेशान होकर हरिद्वार जाने के लिए निकली थीं। वह बकायदा पूरी प्लानिंग करके निकली थीं। उन्होंने बैग में घर के।कपड़े सैंडल वगैरह भी रखे थे। वे प्लानिंग के साथ गार्ड को चकमा दे कर भाग गईं।एसएचओ डालनवाला राजेश साह ने बताया कि घटना राजपुर रोड स्थित एक स्कूल की है। दरअसल दोपहर करीब दो बजे छुट्टी हो गई थी। यहां पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 10 साल और एक 12 साल की बच्ची घर नहीं पहुंचीं। दोनों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात की। गार्ड से पूछताछ की गई तो कोई जवाब नहीं मिला। काफी तलाश के बाद भी बच्चियों का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बच्चियां स्कूल से तेजी से निकलकर घंटाघर की ओर जाती दिखीं।
ये भी पढ़ें:
तकरीबन तीन घन्टे के बाद पुलिस को दोनों बच्चियां धर्मपुर से मिल गईं। पुलिस उन्हें बाल मित्र थाना लेकर आई और उनसे जानकारी की। बच्चियों से जब घर से भागने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके माता पिता डांटते हैं और बात-बात पर पिटाई भी कर देते हैं। इसलिए उन्होंने एक दिन पहले ही स्कूल से जाने के लिए प्लान बनाया था। वे दोनों देहरादून से हरिद्वार जाने के लिए निकलीं थीं। बच्चियां घर से पूरा प्लान बनाकर भागने आई थीं। वे घर से कपड़े और सैंडल लेकर आईं थी। स्कूल से भागने के बाद वे गांधी पार्क के पास सुलभ शौचालय गईं और वहां पर स्कूल यूनिफाॅर्म निकालकर दूसरे कपड़े पहने। इसके बाद वे घंटाघर होते हुए धर्मपुर नेहरू कॉलोनी तक पहुंच गईं। यहां से उनका प्लान बस के माध्यम से हरिद्वार जाने का था। वहीं एसएचओ ने बताया कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया गया है। उनसे पूछा गया है कि गार्ड के होते हुए दो बच्चियां गेट से कैसे भागीं। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चियां गार्ड को चकमा देकर निकली थीं।