उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Update 24 August

आज उत्तराखंड के 8 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में बंद रहे स्कूल

27 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का क्रम जारी रहेगा। 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Uttarakhand Weather Update 24 August: Uttarakhand Weather Update 24 August
Image: Uttarakhand Weather Update 24 August (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में प्रकृति के रौद्र रूप ने हर किसी को सिहरा दिया है। लगातार जारी बारिश के बीच कई जगह हादसे हुए हैं, जिनमें लोगों को असमय ही अपनी जान गंवानी पड़ी।

Uttarakhand Weather Update 24 August

गंगा और सहायक नदियां उफान पर हैं, जिससे तटीय क्षेत्रों में तबाही मच रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। 27 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का क्रम जारी रहेगा। 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तीन जिलों में स्कूल बंद रहे। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ऊधमसिंहनगर, चमोली और हरिद्वार में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर शासकीय व निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। उधर, बुधवार को शाम छह बजे गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा के निशान 293 मीटर के करीब 292.90 मीटर पर पहुंच गया, हालांकि थोड़ी देर बाद जलस्तर घटने लगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल खतरे वाली कोई बात नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और बागेश्वर में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। गुरुवार को भी इन जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की संभावना है। 25, 26 और 27 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में तेज बारिश हो सकती है। इन तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 4 दिन लोगों को सावधान रहना होगा, हालांकि, 27 अगस्त के बाद उत्तराखंड में बारिश से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद मानसून धीमा पड़ना शुरू हो जाएगा, जिससे बारिश में कमी आएगी।