उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Update 22 August

देहरादून समेत 5 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, टपकेश्वर मंदिर जाने वाले अपना ध्यान रखें

सड़कें बंद होने से प्रदेश के 220 से ज्यादा गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Weather Update 22 August: Uttarakhand Weather Update 22 August
Image: Uttarakhand Weather Update 22 August (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भूस्खलन की वजह से 150 से ज्यादा संपर्क मार्ग बाधित हैं।

Uttarakhand Weather Update 22 August

गांवों तक जरूरी सामान नहीं पहुंच पा रहा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानमाल की हानि से पर्वतीय क्षेत्रों में कठिनाइयां भी बढ़ गई हैं। प्रदेश के 220 से ज्यादा गांव सड़कें बंद होने से अलग-थलग पड़ गए हैं। गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत 5 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत और देहरादून में रहने वाले लोग अगले दो दिन सावधानी बरतें। यहां भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। लगातार जारी बारिश की वजह से जगह-जगह हादसे हो रहे हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

आज सुबह कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे पहाड़ी से काफी मलबा आ गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था। मंदिर सेवादल की ओर से मलबा हटाया जा रहा है। हरिद्वार में भी भारी बारिश से तटवर्ती इलाकों श्यामपुर और लक्सर में दहशत बढ़ गई है। पिछले एक महीने से इन दोनों इलाकों में रहने वाले लोग जलभराव का सामना कर रहे हैं। लक्सर मे जलभराव की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि श्यामपुर मे गंगा के कटाव से स्थिति गंभीर बनी हुई है। जौनसार बावर और पछवा दून क्षेत्र में भूस्खलन के चलते 15 मोटर मार्ग बंद है। लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों को खोलने का काम प्रभावित हो रहा है। यमकेश्वर के कई इलाकों में सुबह से बारिश जारी है। चीला मार्ग पर बीन नदी उफान पर है। पुलिस प्रशासन की ओर से इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है। आप भी इन दिनों पहाड़ के सफर के दौरान सावधानी बरतें।