हल्द्वानी: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी-नेट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में उत्तराखंड के कई होनहार युवा सफल रहे।
Haldwani Monika Qualify JRF
इतना ही नहीं प्रदेश के कई कैंडिडेट्स ने नेट के बाद JRF के लिए क्वालिफाई किया है। सफल होने वाले छात्रों में हल्द्वानी की मोनिका कुमारी भी शामिल हैं। उन्होंने योगा विषय में नेट क्वालीफाई किया है। मोनिका दमुवाढूंगा में रहती हैं। उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया है। मोनिका ने दिल्ली एयरफोर्स सीनियर सेंकेडरी स्कूल रेस कोर्स से स्कूली शिक्षा हासिल की है। वर्तमान में वो एमबीपीजी कॉलेज से योगा विषय में मास्टर्स कर रही हैं। उनके पिता का नाम राम किशन और माता का नाम ऊषा कुमारी है। दोनों ही बेटी की सफलता से गदगद हैं। मोनिका के परिवारों को होनहारों का परिवार कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:
साल 2020 में मोनिका की बड़ी बहन प्रियंका ने जर्मन भाषा में UGC नेट परीक्षा उत्तीर्ण की और JRF भी क्वालीफाई किया। अब मोनिका ने भी कामयाबी हासिल की है। एनटीए ने कट-ऑफ पर्सेंटेज के साथ हर विषय और कैटेगरी के लिए यूजीसी नेट कट-ऑफ भी जारी कर दिया है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जनरल कैटेगरी में इकोनॉमिक्स का कटऑफ 170 अंक, फिलॉस्फी का 198, एजुकेशन का 172, सोशल वर्क का 180, होम साइंस का 184, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का 182, समाजशास्त्र का 196, मैथिली का 214, लॉ का 183, संस्कृत विषय का 190, सोशल साइंस का 196, साइकोलॉजी का 194, उर्दू का 216 व जर्नलिज्म का 182 रहा है। कुल 37242 अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया है। 83 सब्जेक्ट में 4937 कैंडिडेट्स ने JRF के लिए क्वालिफाई किया है। जबकि परीक्षा में कुल 42 हजार 179 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। प्रियंका और मोनिका (Uttarakhand Two Sisters Qualify JRF) को हार्दिक बधाई।