हल्द्वानी: हल्द्वानी के कारोबारी अंकित चौहान के हत्याकांड की सभी परतें खुल चुकी हैं। पुलिस कर्मियों की टीम को मामले के पर्दाफाश में लगा दिया। हत्या और किसी ने नहीं उसी की प्रेमिका माही मौर्या ने की थी।
Mahi murdered her boyfriend in haldwani
पुलिस के अनुसार अंकित की कार को सीसीटीवी में माही के घर जाते हुए देखा गया। इसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई। मुख्य हत्यारोपित माही उर्फ डाली अपने माता-पिता से अलग रहती है। वह अपनी जिंदगी में अंकित के दखल से तंग आ चुकी थी। इस दौरान माही की दीप कांडपाल नाम के युवक के साथ नजदीकियां बढ़ीं, तो उन्होंने अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला। इस प्लानिंग में उन्होंने सपेरे रमेश नाथ को भी अपने साथ शामिल कर लिया। मगर शॉकिंग बात तो यह है कि माही ने सपेरे के साथ भी शारीरिक संबंध बना डाले। माही ने नए प्रेमी के कारण कारोबारी को रास्ते से हटाने के लिए सुनियोजित तरीके से उसे कमरे में बुलाकर शराब में नशा पिलाया। बेहोश होने पर अपने परिचित सपेरे से दोनों पैरों में कोबरे से कटवाया। वारदात को अंजाम देने में नए प्रेमी, नौकर-नौकरानी भी साथ रहे।
ये भी पढ़ें:
सपेरे को अपने साथ करने के लिए माही ने उसके साथ दो बार शारीरिक संबंध भी बनाए थे। वहीं जहरीला सांप लाने के एवज में उसे 10 हजार रुपये भी दिए गए। पुलिस गिरफ्त में सपेरे ने खुद इस बात का खुलासा किया है। हत्याकांड में शामिल माही समेत चारों आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही अपने माता-पिता से अलग रहती थी। बताया जा रहा है कि उसने गोरापड़ाव में जो मकान लिया है, वह भी उसका नहीं था, उसको किसी से गिफ्ट मिला हुआ था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि माही का चाल-चलन सही नहीं था। उसके घर के बाहर अक्सर महंगी गाड़ियां खड़ी दिखती थीं। उसने अपने बॉयफ्रेंड अंकित (Haldwani ankit murder case) को जिस सपेरे से कटवाया, उसे वह अपना गुरु मानने लगी थी और उसने उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाए थे।