उत्तराखंड हल्द्वानीhaldwani ankit chauhan murder case snake bite evidence

उत्तराखंड में ऐसा पहला मर्डर केस, क्या सांप से कटवाकर की गई अंकित चौहान की हत्या?

Haldwani ankit chauhan murder हैरानी की बात तो ये है कि अंकित के दोनों पैरों में सांप ने काटा था। ऐसे में पुलिस के शक की सुई घूमी।

Haldwani ankit chauhan murder: haldwani ankit chauhan murder case snake bite evidence
Image: haldwani ankit chauhan murder case snake bite evidence (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हो सकता है कि इस तरह के मर्डर का उत्तराखंड में पहला मामला हो। एक कारोबारी की सांप से कटवाकर हत्या कर दी गई है।

Haldwani ankit chauhan murder case

जी हां..पुलिस की तस्दीक इसी तरफ जा रही है और जल्दी ही मामले का पर्दाफाश हो जाएगा। हल्द्वानी में कारोबारी की बहन की तहरीर के आधार पर माही और दीप कांडपाल नाम के युवक पर हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी की बहन ईशा चौहान ने पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई अंकित चौहान 14 जुलाई को शाम 6 बजे अपने शोरुम आसे अपनी कार UK 04 Q 1574 में निकला था। इससे पहले अंकित ने छोटे भाई अभिमन्यू को बताया था कि वो माही और दीप काण्डपाल से मिलने जा रहा है। उसके बाद से अंकित घर नहीं लौटा। आशंका जताई जा रही है कि माही और दीप कांडपाल ने साजिश के तहत अंकित की हत्या कर दी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Ankit chauhan murder case snake bite evidence

शनिवार की सुबह तीनपानी रेलवे फाटक के पास कार में अंकित की लाश मिली थी। वो अपनी ही कार की पिछली सीट पर था। कार स्टार्ट थी और शीशे- दरवाजे सब बंद थे।अंकित के दोनों पैरों में सांप के काटने के निशान मिले है और पुलिस भी हैरत में पड़ गई है। सांप किसी को काटता है तो शरीर के किसी एक हिस्से को काटता है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि अंकित के दोनों पैरों में सांप ने काटा था। ऐसे में पुलिस के शक की सुई घूमी। एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले की कमान सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी और एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी को सौंप दी है। वो खुद भी हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि कारोबारी के दोनों पैरों में सांप ने काटा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। अंकित की प्लानिंग हत्या हो सकती है। मामले का पर्दाफाश जल्द करेंगे। पुलिस ने इस हत्याकांड को प्लान्ड मर्डर माना है। हत्या में एक या एक से अधिक व्यक्तियों का हाथ हो सकता है। देखते हैं आगे क्या निकलकर सामने आता है।

ये भी पढ़ें: