उत्तरकाशी: पूरे उत्तराखंड में बरसात ने जीना बेहाल कर दिया है।
Girl Drowned in Uttarkashi
उत्तरकाशी की बात करें तो यहां भी बरसात ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। यहां हाल ही में भारी बरसात के कारण एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल मोरी तहसील क्षेत्र के खन्यासणी पुजेली गांव की 12 वर्षीय किशोरी 11 जुलाई की शाम को उफनती हुई बरसाती नदी में बह गई, जिससे किशोरी की मौत हुई है। बुधवार की देर शाम को किशोरी का शव गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर बरसाती नदी के किनारे से बरामद हुआ। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
Uttarkashi Girl Sakshi Death News
मिली गई जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की शाम चार बजे 12 वर्षीय साक्षी पुत्री सर्वण सिंह गांव के निकट के प्राकृतिक जल स्रोत पर पानी भरने गई थी। रास्ते में एक बरसाती नदी भी पड़ती है, जिसे पार करके प्राकृतिक जल स्रोत तक पहुंचना होता है। बरसात के कारण नदी उफान पर आ गई है जिस कारण जल स्रोत पर पानी भरने गई किशोरी बरसाती नदी के उफान की चपेट में आ गई। जब लंबे वक्त तक वह घर नहीं लौटी, तो उसके माता पिता ने बीते मंगलवार की रात और बुधवार दिन भर काफी खोजबीन की। बुधवार को गुमशुदगी की सूचना तहसील प्रशासन मोरी को भी दी थी। बुधवार की शाम को ग्रामीणों ने खोजबीन करते हुए किशोरी का शव बरामद किया। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और किशोरी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।