देहरादून: गाड़ी में सफर करने वाले लोगों को सावधान रहने और वाहन के बाहर न लटकने की सलाह दी जाती है।
Dehradun Kimadi Road Car Hadsa
बस-कार से सिर बाहर निकालने वालों के साथ कई बार हादसे भी हुए हैं, जिनमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। इसके बावजूद लोग इन हादसों से सबक नहीं लेते। देहरादून के रहने वाले कुनाल यादव ने भी अगर सावधानी बरती होती, तो आज वो जिंदा होता। बीती रात दोस्तों संग पार्टी कर रहे कुनाल यादव की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुनाल ने अपने शरीर का ऊपरी हिस्सा कार से बाहर निकाला हुआ था। तभी वह पेड़ से टकराया और कार से निकलकर सड़क पर आ गिरा। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसा किमाड़ी रोड पर हुआ। जहां कार सवार चार दोस्त पार्टी कर किमाड़ी रोड से गढ़ी कैंट की तरफ आ रहे थे। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
कार में कुनाल यादव (21) निवासी प्रेमनगर और उसके दोस्त ऋषभ, कुनाल खत्री और कार्तिक चावला सवार थे। पुलिस के मुताबिक कुनाल से हादसे के वक्त शरीर के ऊपर का हिस्सा चलती कार से बाहर निकाला हुआ था। कार जैसे ही सर्किट हाउस चौकी के पास पहुंची, कुनाल के शरीर का कार से बाहर निकला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। वह कार से निकलकर सड़क पर जा गिरा। घायल कुनाल को तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक कुनाल की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद कुनाल का परिवार गहरे सदमे में हैं। 21 साल के जवान बेटे की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुनाल के पिता सुरेंद्र यादव होमगार्ड बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।