उत्तराखंड उत्तरकाशीOne person died in Avalanche in Uttarkashi Uttarakhand

उत्तराखंड में दुखद हादसा, पहाड़ से टूटा बर्फ का सैलाब, एक व्यक्ति की मौत

20 सदस्यों का एक दल भागीरथी-2 की चोटी पर आरोहण के लिए गया था। मंगलवार को दल का सामना एक एवलांच से हो गया।

Avalanche in Uttarakhand : One person died in Avalanche in Uttarkashi Uttarakhand
Image: One person died in Avalanche in Uttarkashi Uttarakhand (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री घाटी में पर्वतारोहण के लिए गए 20 सदस्यीय दल का एवलांच से सामना हो गया।

Avalanche in Uttarkashi

इस दौरान दल के एक सदस्य की एवलांच की चपेट में आने से मौत हो गई। मरने वाला युवक ट्रैकिंग में हेल्पर का काम करता था। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। युवक के शव को गुरुवार को गंगोत्री लाए जाने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक 20 सदस्यों का एक दल भागीरथी-2 की चोटी पर आरोहण के लिए गया था। चोटी का आरोहण करने के बाद सभी पर्वतारोही वापस लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में एवलांच आ गया। जिसकी चपेट मे आने से एक पर्वतारोही की मौत हो गई। दल के अन्य सदस्यों ने मामले की जानकारी गंगोत्री नेशनल पार्क और आपदा प्रबंधन विभाग को दी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार एवलांच में दबे युवक के शव को अन्य सदस्यों ने भोजवासा पहुंचा दिया है। पूरा दल 24 जून को भागीरथी-2 चोटी के आरोहण के लिए गया था। मंगलवार को 8 पर्वतारोहियों के आरोहण के बाद दल वापस लौट रहा था। इस दौरान एक हेल्पर की एवलांच की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि बताया जा रहा है कि यह स्थानीय युवक कामर गांव का रहने वाला था। वो पर्वतारोहियों के दल के साथ हेल्पर के तौर पर काम करता था। इस साल पर्वतारोहण के दौरान स्थानीय युवक के मरने की यह दूसरी घटना है। कुछ समय पहले कांदीलीखाल ट्रैक पर गए एक वरिष्ठ गाइड की भी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मृतक का शव करीब 15 दिन बाद उत्तरकाशी लाया गया था।