उत्तराखंड टिहरी गढ़वालuttarakhand ias transfer tehri rudraprayag dm change

टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग को मिले नए डीएम, गढ़वाल को मिला नया कमिश्नर

इस बार धामी सरकार ने प्रदेश के दो जिलों के डीएम बदल दिए। कुल मिलाकर तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।

Tehri rudraprayag new dm: uttarakhand ias transfer tehri rudraprayag dm change
Image: uttarakhand ias transfer tehri rudraprayag dm change (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड में प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बड़े बदलाव हुए हैं। इस बार धामी सरकार ने प्रदेश के दो जिलों के डीएम बदल दिए।

Uttarakhand ias transfer

कुल मिलाकर तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इनमें आईएएस विनय शंकर पांडेय, आईएएस मयूर दीक्षित व आईएएस सौरभ गहरवार शामिल हैं। आईएस विनय शंकर पांडेय वर्तमान में सचिव मुख्यमंत्री, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग तथा निवेश आयुक्त के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। अब उन्हें नई जिम्मेदारी देते हुए गढ़वाल मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है। आईएएस मयूर दीक्षित रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे, उन्हें अब जिलाधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह आईएएस सौरभ गहरवार रुद्रप्रयाग जिले के डीएम बनाए गए हैं। वो पहले टिहरी में डीएम के तौर पर तैनात थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Tehri Rudraprayag dm change

सभी अधिकारियों से अपने नए तैनाती स्थल पर जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार देर रात को भी उत्तराखंड में बड़े स्तर पर अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे। देर रात सीएम पुष्कर धामी के निर्देश पर कई अधिकारियों से पुरानी जिम्मेदारी वापस ले ली गई, तो कई को नए प्रभार दिए गए। हाल में 22 आईएएस व पांच पीसीएस अफसर समेत कुल 36 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। आईएएस उदयराज सिंह को ऊधमसिंहनगर जिले का डीएम बनाया गया है। यहां युगल किशोर पंत डीएम के पद पर तैनात थे। दूसरे अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला अब भी जारी है। इस बार टिहरी और रुद्रप्रयाग के डीएम बदले गए हैं।