उत्तराखंड टिहरी गढ़वालHaryana Joint Director Jagraj Dandi Drowned in Devprayag

देवप्रयाग संगम में डूबे हरियाणा के संयुक्त निदेशक, मचा हड़कंप

उत्तराखंड के देवप्रयाग संगम पर डूबे हरियाणा के कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक, मचा हड़कंप

Devprayag Jagraj Dandi Drowned: Haryana Joint Director Jagraj Dandi Drowned in Devprayag
Image: Haryana Joint Director Jagraj Dandi Drowned in Devprayag (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के देवप्रयाग संगम पर गुरुवार को बड़ी दुर्घटना हो गई।

Haryana Joint Director Jagraj Dandi Drowned in Devprayag

यहां पैर फिसलने से हरियाणा के कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक बह गए हैं। बताया जा रहा है कि वे परिवार के साथ देवप्रयाग घूमने आए थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है मगर उनका अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एनडीआरएफ की टीम सुबह से ही गंगा में उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक वह सफल नहीं हुई। बता दें कि हरियाणा के कृषि विभाग में सेवारत और चंडीगढ़ निवासी संयुक्त निदेशक जगराज डांडी (54) अपनी पत्नी नीता व बेटी के साथ बीते बुधवार को ऋषिकेश घूमने आए थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Devprayag Jagraj Dandi Drowned

यहां से बृहस्पतिवार को जगराज परिवार के साथ देवप्रयाग पहुंचे। अलकनंदा व भागीरथी के संगम तट पर स्नान करते हुए जैसे ही एक पत्थर पर डांडी ने जैसे ही पैर रखा, तो उनका पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बह गए। यह मंजर देख पत्नी व बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। आनन फानन में संगम पर स्नान करने वाले लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद थाना देवप्रयाग पुलिस, जल पुलिस श्रीनगर, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू कीं, लेकिन देरशाम तक जगराज का कोई पता नहीं चल पाया। हादसे के बाद से उनकी पत्नी और बेटी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।