उत्तराखंड देहरादूनMisdeed with girl in Tapkeshwar cremation ground Dehradun

देहरादून से बेहद शर्मनाक खबर, टपकेश्वर मंदिर के श्मशान घाट में युवती का गैंगरेप

देहरादून से शर्मनाक खबर, श्मशान घाट में युवती के साथ दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पढ़िए पूरी खबर

Dehradun shmshaan ghat misdeed : Misdeed with girl in Tapkeshwar cremation ground Dehradun
Image: Misdeed with girl in Tapkeshwar cremation ground Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है। यहां ई-रिक्शा में ले जाकर टपकेश्वर मंदिर के पास श्मशाम घाट में एक युवती से दो युवकों ने दुष्कर्म किया।

Dehradun cremation ground misdeed case

दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने युवती की वीडियो बनाई और उसको वायरल करने की धमकी देते हुए युवती को वहीं पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से रिक्शा चालक की पहचान की और फिर दूसरे युवक तक भी पहुंच गई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने युवक के फोन से वीडियो भी हासिल कर ली है। इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती ने मंगलवार शाम को शिकायत की थी जिसमें उसने कहा कि वह टपकेश्वर मंदिर की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक ई-रिक्शा आकर रुकी। वह रिक्शा में बैठ गई। रिक्शा चालक उसे श्मशान घाट ले गया। उसने कहा कि वह थोड़ी देर में टपकेश्वर मंदिर की ओर जाएगा। श्मशान में पहले से ही एक युवक मौजूद था।

ये भी पढ़ें:

Misdeed with girl in Dehradun

दोनों ने वहां पर नशा किया। इसके बाद दोनों ने लड़की के साथ जबरदस्ती की और उसके कपड़े फाड़ डाले। जिसके बाद दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इनमें से एक युवक ने घटना के दौरान वीडियो भी बना ली। युवती ने आरोप लगाया कि उसके साथ में दुष्कर्म करने के बाद दोनों ने उसकी वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। फुटेज के आधार पर ई-रिक्शा चालक की पहचान गौरव ठाकुर के रूप में हुई। उससे पूछताछ के आधार पर दूसरे युवक रोहित तक भी पुलिस पहुंच गई। रोहित ने घटना के वक्त अपने मोबाइल से वीडियो बनाई थी। उसके फोन से वीडियो हासिल कर ली गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की गहराई से जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है।