उत्तराखंड देहरादूनpolice constable beat theft accused in dehradun sahaspur video

देहरादून में दिखा उत्तराखंड पुलिस का अमानवीय चेहरा, वायरल हुआ वीडियो, मचा हड़कंप

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एक कांस्टेबल चोरी के मामले में पकड़े गए युवक पर लात बरसाते दिख रहा है।

sahaspur police beaten youth: police constable beat theft accused in dehradun sahaspur video
Image: police constable beat theft accused in dehradun sahaspur video (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में दो पुलिसवाले एक चोर को तालिबानी सजा देते नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

constable beat theft accused in dehradun sahaspur

जिसमें एक कांस्टेबल चोरी के मामले में पकड़े गए युवक पर लात बरसाते दिख रहा है। एक खबर के मुताबिक कांस्टेबल ने चोरी के आरोपी के घुटने तक तोड़ दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देहरादून के एसएसपी ने दोनों कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। घटना सहसपुर थाना क्षेत्र की है। जहां एक कांस्टेबल चोर के घुटने तोड़ता नजर आया। वीडियो विकासनगर के सहसपुर में स्थित बद्रीपुर गांव का बताया जा रहा है। यहां पुलिसकर्मी वर्दी की हनक में इंसानियत तक भूल गए। कांस्टेबल ने चोरी के आरोपी को न सिर्फ बुरी तरह पीटा, बल्कि उसके लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी किया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

sahaspur police beaten youth

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी कभी चोरी के आरोपी की टांगों पर लकड़ी से मार रहा है, तो कभी पुलिसिया बूट से पकड़े गए युवक के पैरों की अंगुलियों को रगड़ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद देहरादून पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। वहीं एसएसपी दिलीप कुंवर ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद धर्मावाला में तैनात कांस्टेबल दिनेश सेमवाल और कांस्टेबल मनोज भारती को लाइनहाजिर कर दिया गया है। दोनों पर एक व्यक्ति से मारपीट करने का आरोप है। घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पूरे मामले की जांच सीओ विकासनगर को दी गई है। जांच के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियम के अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।