उत्तराखंड नैनीतालcar fell in ditch in nainital girl death

संभलकर जाइए नैनीताल: खाई में गिरी पर्यटकों की कार, 9 साल की बच्ची की मौत

नैनीताल में खाई में गिरी पर्यटकों की कार, 9 साल के बच्ची की दर्दनाक मौत। आप भी पढ़िए पूरी खबर

Nainital car hadsa: car fell in ditch in nainital girl death
Image: car fell in ditch in nainital girl death (Source: Social Media)

नैनीताल: ज्योलीकोट-नैनीताल हाईवे पर आमपड़ाव क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया।

car fell in ditch in nainita

l यहां पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। इस हादसे में नौ वर्षीय बालिका की मौत हो गई जबकि सात पर्यटक घायल हो गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भिजवाया। पुलिस के अनुसार हादसे का कारण अचानक सामने मोड़ पर गाड़ी सहीं से नहीं काट पाना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक झनकट खटीमा निवासी मोहम्मद परवेज स्वजनों-रिश्तेदारों के साथ घूमने नैनीताल आए थे। सोमवार को उनकी गाड़ी वापस जा रही थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

तभी जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर आमपड़ाव क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि अचानक तीव्र मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।राहगीरों की सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे में झनकट निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद परवेज, उनकी पत्नी 30 वर्षीय रुक्सी बेगम, 11 वर्षीय बेटी रियासा, नौ वर्षीय आईशा, पीलीभीत निवासी परवेज की बुआ 45 वर्षीय नसरीन, फूफा 45 वर्षीय मुईनुद्दीन तथा उनके बच्चे 15 वर्षीय मुनतसा व 17 वर्षीय मोहम्मद आमिर को सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सकों ने आईशा को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।