उत्तराखंड हल्द्वानीAssistant Commandant saved life of 55 people in Haldwani

उत्तराखंड: रोडवेज चलाते हुए बेहोश हुआ ड्राइवर, असिस्टेंट कमांडेंट ने बचाई 55 लोगों की जान

बस की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा थी। इस बीच बस में सवार एक असिस्टेंट कमांडेंट ने स्टेयरिंग संभाल ली। पढ़िए पूरी खबर

Haldwani Assistant Commandant: Assistant Commandant saved life of 55 people in Haldwani
Image: Assistant Commandant saved life of 55 people in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हल्द्वानी से दिल्ली जा रही बस में अचानक हड़कंप मच गया। दरअसल बस चलाते चलाते बस का ड्राइवर बेहोश हो गया।

Assistant Commandant saved 55 people in Haldwani

बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा थी। इस बीच बस में सवार एक असिस्टेंट कमांडेंट ने स्टेयरिंग संभाल ली। अपनी सूझबूझ से असिस्टेंट कमांडेट ने 55 यात्रियों की जान बचाई। खबर के मुताबिक रोडवेज बस हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी। अचानक चालक संदिग्ध हालत में बेहोश हो गया। अनियंत्रित बस टांडा जंगल की रोड पर 100 की स्पीड में दौड़ने लगी। इस बीच बस सवार 55 से ज्यादा लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

सभी लोग पूरी तरह से घबरा गए और चिल्लाने लगे। इस बीच बस में सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट भी सवार थे। उन्होंने ड्राइवर को स्टेयरिंग से हटाया और बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। उनके साहस की वजह से 55 यात्रियों की जान बच सकी। ये बात भी सामने आ रही है कि बस चालक और कंडक्टर नशे में थे। पुलिस ने चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा बस को भी कब्जे में ले लिया है। सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सोनू शर्मा की हर कोई तारीफ कर रहा है। सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दूसरी बस को मौके पर बुलाया गया और यात्रियों दिल्ली के लिए रवाना किया गया।