उत्तराखंड हल्द्वानीIAS Mangesh Ghildiyal Gave Tips To IAS Apoorva Pandey

IAS मंगेश घिल्डियाल ने टिप्स दिए, तो बिना कोचिंग के IAS बनी अपूर्वा..पढ़िए रोचक कहानी

बिना कोचिंग के अपूर्वा ने IAS की परीक्षा में अव्वल नंबर हासिल किए। अपूर्वा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय IAS Mangesh Ghildiyal को दिया था।

IAS Mangesh Ghildiyal: IAS Mangesh Ghildiyal Gave Tips To IAS Apoorva Pandey
Image: IAS Mangesh Ghildiyal Gave Tips To IAS Apoorva Pandey (Source: Social Media)

हल्द्वानी: अपूर्वा पांडे...उत्तराखंड के हल्द्वानी के अमरावती कॉलोनी की रहने वाली इस बेटी ने 2018 में IAS परीक्षा में अपना दम दिखाया था।

IAS Apoorva Pandey Success Story

बिना कोचिंग के अपूर्वा ने IAS की परीक्षा में अव्वल नंबर हासिल किए। अपूर्वा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय IAS Mangesh Ghildiyal को दिया। अपूर्वा ने 10वीं की पढ़ाई सेंट मेरी कॉंवेंट स्कूल नैनीताल से पास की थी। उस वक्त 96.4 फीसदी अंकों के साथ अपूर्वा ने कुमाऊं में टॉप किया था। इसके बाद अपूर्वा ने 12वीं की पढ़ाई बीयरशिवा स्कूल हल्द्वानी से की और 93.8 अंक हासिल किए। इसके बाद अपूर्वा ने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई की थी। अपूर्वा के दिल में हमेशा एक IAS अफसर बनने का सपना रहा और इस बेटी ने उस सपने को पूरा कर दिखाया। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए IAS मंगेश घिल़्डियाल ने अपूर्वा को हौसला बढ़ाया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

अपूर्वा ने उस दौरान मीडिया से बातचीत में बताया था कि इंटरव्यू से पहले डीएम मंगेश घिल्डियाल ने उनसे बातचीत की थी। उस दौरान मंगेश घिल्डियाल रुद्रप्रयाग जिले के डीएम थे। मंगेश घिल्डियाल से उनके चाचा डा. विमल पांडे ने बात करायी। करीब 10 मिनट तक की बातचीत में मंगेश घिल्डियाल ने कहा था कि खुद पर भरोसा रखो। इंटरव्यू के वक्त वो ही दिखना, जैसी तुम हो। इंटरव्यू के दौरान पैनल में विशेषज्ञ होते हैं जो थोड़ी से गलती या झूठ को बेहद आसानी से पकड़ लेते हैं। इसलिए इंटरव्यू के वक्त आत्मविश्वास के साथ प्रवेश करना और उनके सवालों के जवाब देना। इसअपूर्वा ने बताया कि इंटरव्यू रूम में उन्होंने आईएएस मंगेश घिल्डियाल (IAS Mangesh Ghildiyal) की बातों को याद किया और हर सवाल का जवाब दिया। अपूर्वा ने बताया कि उनका इंटरव्यू करीब 35 से 40 मिनट तक चला। इंटरव्यू में पांच सदस्यीय कमेटी शामिल थी।