देहरादून: देहरादून सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण शहर है। यहां आईएमए, आईआरएमसी समेत तमाम बड़े राष्ट्रीय संस्थान हैं।
Dehradun Vaibhav Biljwan Namaz case
इसी देहरादून के डोईवाला से पुलिस ने एक युवक को हिरासत मे लिया है। खबर है कि ये युवक पाकिस्तान के संपर्क में था, और सोशल मीडिया के जरिए गोपनीय सूचनाएं दुश्मन देश को भेज रहा था। युवक को लेकर कई हैरान करने वाली बातें पता चली हैं। बताया जा रहा है कि युवक 4 साल से एक कमरे में बंद था। पकड़ा गया युवक हिंदू है, लेकिन वो नमाज पढ़ता था। दिन में 5 बार नमाज पढ़ने के साथ ही वो दूसरों को भी इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उकसाता था। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि युवक के पिता ने डोईवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
पिता ने कहा कि उनका बेटा डिप्रेशन में है। वह हिंदू धर्म से ताल्लुक रखता है। उसका नाम वैभव बिजल्वाण बताया जा रहा है। 24 साल का ये युवक बुल्लावाला गांव में रहता है। वह पॉलिटेक्निक का छात्र रह चुका है। पॉलिटेक्निक करने के बाद वो घर पर ही रह रहा था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कहा कि वो भगवान को नहीं मानता और यूट्यूब चैनल पर अल्लाह के वीडियो देखता है। पुलिस के मुताबिक अभी युवक से पूछताछ की जा रही है। Vaibhav Biljwan के Namaz पढ़ने की पुष्टि हुई है, हालांकि पाकिस्तान जानकारी भेजने की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। मामले की जांच जारी है।