उत्तराखंड पिथौरागढ़Pithoragarh Kriti Joshi passed UPSC exam

उत्तराखंड: असफलताओं से नहीं घबराई कृति जोशी, तीसरी कोशिश में पास की UPSC परीक्षा

पिथौरागढ़ की भागीचौरा औलतड़ी गांव की कृति जोशी ने तीसरे अटेम्प्ट में क्लियर की यूपीएससी, हासिल की 274वीं रैंक

Kriti joshi pithoragarh upsc : Pithoragarh Kriti Joshi passed UPSC exam
Image: Pithoragarh Kriti Joshi passed UPSC exam (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: बीते दिन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित हुए।

Pithoragarh Kriti Joshi passed UPSC exam

उत्तराखंड के कई युवाओं ने इस बार यूपीएससी में बाजी मारी है और एक्ज़ाम क्रैक किया है। राज्य के अनेकों युवाओं ने सफलता अर्जित की है। जिनमें मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के भागीचौरा औलतड़ी गांव की रहने वाली कृति जोशी भी शामिल हैं। कृति ने आल इंडिया लेवल पर 274वीं रैंक हासिल की है। कृति का यूपीएससी का यह तीसरा अटेम्ट था। असफलताओं से हार ना मानते हुए अपने तीसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल करने वाली की इस शानदार सफलता से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल पसर गया है।

ये भी पढ़ें:

कृति का परिवार वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी रामनगर क्षेत्र में रह रहा है। उनके पिता डॉक्टर बीडी जोशी सीएमओ बागेश्वर के पद से सेवानिवृत्त होने के उपरांत वर्तमान में रामनगर स्थित एक क्लिनिक में बतौर फिजिशियन अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि उनकी मां ममता जोशी कांग्रेस पार्टी की उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव रह चुकी है। कृति का यूपीएससी का यह तीसरा अटेम्प्ट था। इससे पहले वे दो और अटेम्प्ट दे चुकी हैं जिसमें वे विफल रहीं। अब आखिरकार कृति की मेहनत रंग लाई और यूपीएससी में चयन हो गया है जिसके बाद से उनके परिवार में हर्ष उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है।