उत्तराखंड देहरादूनPeople of Uttarakhand will get subsidy on sugar and salt

उत्तराखंड के 13.75 लाख परिवारों को चीनी और नमक पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए सरकार का प्लान

उत्तराखंड में 1 किलो नमक और 2 किलो चीनी पर सरकार देगी 50 फीसदी सब्सिडी..आप भी पढ़िए किया है सरकार का प्लान

Salt sugar subsidy uttarakhand : People of Uttarakhand will get subsidy on sugar and salt
Image: People of Uttarakhand will get subsidy on sugar and salt (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार लोगों को चीनी और 1 किलो नमक पर 50 फीसदी सब्सिडी देगी।

Subsidy on sugar and salt in uttarakhand

इसके लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही हैं और केंद्र सरकार की ओर से बजट मिलने पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी। दरअसल उत्तराखंड में फ्री राशन को लेकर सरकार प्लान कर रही है और उत्तराखंड के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े तकरीबन 13.75 लाख परिवारों को 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक 50 फीसदी सब्सिडी के साथ दिया जाएगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इस योजना का कैबिनेट नोट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। आगे पढ़ि

ये भी पढ़ें:

बैठक के बाद रेखा आर्य ने कहा है कि उत्तराखंड के सभी गरीब और जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार यह पहल कर रही है।केंद्र ने एनएसएस के तहत मिलने वाले प्रति यूनिट 5 किलो अनाज मुक्त कर दिया है और राज्य सरकार भी अब चीनी और नमक को सब्सिडी के साथ देगी। प्रदेश के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को बुनियादी आवश्यकता मुहैया कराने का सरकार पूरा प्रयास कर रही है और उसके तहत पहले सरकार 2 लोगों को मुफ्त जा सिलेंडर दिए और अब चीनी और नमक में भी सरकार लोगों को सब्सिडी देगी आगे भी लगातार अन्य बुनियादी जरूरतों को कम मूल्यों पर जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।