उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand People Stuck in Sudan

उत्तराखंड के लिए सूडान से आई अच्छी खबर, वापस लाए गए संकट में फंसे पहाड़ के लोग

सूडान में पैदा हुए संकट को देखकर भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन कावेरी के तहत भारत लाया जा रहा है।

Uttarakhand People Sudan: Uttarakhand People Stuck in Sudan
Image: Uttarakhand People Stuck in Sudan (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सूडान में पैदा हुए संकट को देखकर भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन कावेरी के तहत भारत लाया जा रहा है।

Uttarakhand People Stuck in Sudan

बुधवार रात आई हुई फ्लाइट में उत्तराखंड के 10 लोग भी वापस लाए गए। नई दिल्ली पहुंचने पर 10 लोगों का उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा और सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी अमर बिष्ट ने स्वागत किया। सूडान में उत्तराखंड के जो लोग फंसे हुए थे उनके नाम है विनोद नेगी अनिल कुमार अंकित बेस्ट सुनील सिंह इनायत त्यागी और सलमा त्यागी मोनोग्राम उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार पहले से प्रतिबद्ध थी।