हल्द्वानी: नशे की लत परिवारों को तबाह कर रही है।
wife killed husband in haldwani
अब हल्द्वानी में ही देख लें, यहां नशेड़ी पति की हरकतों से परेशान पत्नी ने रॉड से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। नशे में धुत पति कपड़े उतारकर पत्नी के करीब आने की कोशिश कर रहा था। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इस हद तक बढ़ गई कि पत्नी ने खिड़की के पर्दे में लगने वाली स्टील की रॉड उठा ली और पति को पीटने लगी। उसने पति के सीने व सिर पर छह-सात वार कर दिए। इससे पति बेसुध होकर सीढ़ियों पर ही गिर गया। घटना रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ बंदोबस्ती की है। 46 साल का लक्ष्मण सिंह भनवाल उर्फ लच्छू अपने परिवार के साथ यहीं रहता था। वो सिद्धार्थ सिटी में सिक्योरिटी गार्ड था। सोमवार को लक्ष्मण काम पर नहीं गया। दोपहर करीब एक बजे वो शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और कपड़े उतार कर पत्नी गीता के करीब आने लगा। गुस्से में आकर गीता ने खिड़की के पर्दे पर लगी स्टील की रॉड खींच ली और पति के सीने पर 6-7 वार कर दिए।
ये भी पढ़ें:
इससे पति बेसुध होकर सीढ़ियों पर ही गिर गया। घटना के वक्त लक्ष्मण और गीता का 10 साल का बेटा दिव्यांशु स्कूल गया हुआ था। स्कूल से लौटने के बाद उसने मां से पिता को अस्पताल ले जाने की जिद की, लेकिन गीता नहीं मानी। मानों गीता के सिर पर हत्या का भूत सवार हो गया हो। रॉड से हमले के बाद उसने पति को सीढ़ियों पर घसीटा, पति घंटों तक सीढ़ियों पर ही पड़ा रहा। शाम को गीता ने घटना के बारे में अपने परिजनों को सूचना दी। जब तक वो मौके पर पहुंचे, लक्ष्मण की मौत हो चुकी थी। आरोपी गीता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।