उत्तराखंड ऋषिकेशMussoorie weekend traffic plan latest update

वीकेंड पर ऋषिकेश-मसूरी आने वाले ध्यान दें, पढ़ लीजिए वीकेंड ट्रैफिक प्लान..वरना मिलेगा जाम

पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर खासतौर पर फोकस रहेगा

Mussoorie Rishikesh traffic plan: Mussoorie weekend traffic plan latest update
Image: Mussoorie weekend traffic plan latest update (Source: Social Media)

ऋषिकेश: अगर आप उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों से मसूरी आना चाह रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

Mussoorie weekend traffic plan

पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर खासतौर पर फोकस रहेगा. ताकि देहरादून शहर में जाम ना मिले। पुलिस द्वारा इसके लिए वीकेंड ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। बाहरी राज्यों से ऋषिकेश मसूरी आ रहे वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला होते हुए रानीपोखरी, नटराज चौक से पर्वतीय क्षेत्रों में भेजा जाएगा। इसके अलावा केंपटी से देहरादून की ओर आने वाले वाहनों को विकासनगर होते हुए वापस भेजा जाएगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

ऋषिकेश में ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए विशेष तौर पर यातायात निरीक्षक की तैनाती की गई है। इसके अलावा चार धाम यात्रा को देखते हुए अतिरिक्त पीआरडी जवानों की मांग हो सकती है। दरअसल चार धाम यात्रा के दौरान पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में बैठक ली। बैठक में यह तय हुआ कि जिला मार्ग का उपयोग बनने के रूप में केवल निकासी के लिए किया जाएगा। हरिद्वार से जिला की ओर वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। अगर आप भी मसूरी जाने का प्लान वीकेंड पर बना रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकले।