उत्तराखंड देहरादूनDehradun call girl arrested in hotel

देहरादून: डांस के नाम पर बुलाई लड़कियां, चलाया सेक्स रैकेट.. ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा तो वहां 15 लड़कियां आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ मिलीं। 573 ग्राम चरस भी बरामद हुई। इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।

Dehradun call girls arrested : Dehradun call girl arrested in hotel
Image: Dehradun call girl arrested in hotel (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन संबंधी गतिविधियां बढ़ने के साथ ही देह के सौदागर अलग-अलग शहरों में अपने लिए मौका तलाश रहे हैं।

Dehradun call girl arrested

कहीं स्पा सेंटर की आड़ मे देह की सौदेबाजी हो रही है तो कहीं होटल-रिजॉर्ट के नाम पर गंदा धंधा हो रहा है। देहरादून के सहसपुर में स्थित एक रिजॉर्ट में भी यही हो रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो वहां 15 लड़कियां आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ मिलीं। 573 ग्राम चरस भी बरामद हुई। इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। रिजॉर्ट का संचालक और लड़कियों को रिजॉर्ट में लाने वाला आरोपी फरार है। मामला होर्रावाला में स्थित संजीवनी रिजॉर्ट से जुड़ा है। यहां 9 राज्यों की 15 लड़कियों को डांस कराने के नाम पर लाया गया था।

ये भी पढ़ें:

लड़कियों ने बताया कि जब वो यहां पहुंचीं तो आरोपी उन पर देह व्यापार का दबाव बनाने लगे। मजबूरी में कई लड़कियां देह व्यापार से जुड़ गईं। एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ मिलकर रिजॉर्ट में छापेमारी की थी। इस दौरान एक कमरे से हेमंत पुत्र सज्जन सिंह निवासी हरियाणा को 573 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही अलग-अलग कमरों से 15 लड़कियां आपत्तिजनक सामान के साथ पकड़ी गईं। लड़कियों ने बताया कि संजय नाम का व्यक्ति उनके ग्रुप को यहां डांस करने के लिए लेकर आता है और यहां दबाव बनाकर उनसे गलत काम भी कराता है।

ये भी पढ़ें:

इस दौरान पुलिस ने रिसोर्ट के रिसेप्शनिस्ट दीपक निवासी सहसपुर और युवतियों को लेकर आने वाले ड्राइवर राहुल निवासी मोहाली चंडीगढ़ को भी गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान होटल का संचालक अमित गर्ग तथा युवतियों को चंडीगढ़ से लाने वाला आरोपी संजय तथा कुछ अन्य आरोपी फरार हो गए, उनकी तलाश की जा रही है। बता दें कि 16 जून 2022 को इसी रिजॉर्ट में जुए का अवैध कारोबार पकड़ा गया था। तब विभिन्न प्रदेशों की 5 महिलाओं का पुलिस एक्ट में चालान किया गया था, जबकि 26 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि पीड़ित युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।