उत्तराखंड ऋषिकेशrishikesh traffic divert plan 9 april

ऋषिकेश जाने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर, नया ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें..वरना मिलेगा जाम

वीकेंड पर ऋषिकेश शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री पर बैन, जाम से निपटने के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू

Rishikesh traffic plan 9 april : rishikesh traffic divert plan 9 april
Image: rishikesh traffic divert plan 9 april (Source: Social Media)

ऋषिकेश: वीकेंड पर ऋषिकेश-मसूरी में पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ती है।

Rishikesh traffic plan

गर्मी बढ़ने के साथ ही ऋषिकेश में भी पर्यटकों की गहमागहमी नजर आने लगी है, जिसके चलते कई बार ट्रैफिक व्यवस्था भी दम तोड़ देती है। लोग जाम में फंसकर परेशान होते हैं। इस तरह की समस्या के समाधान के लिए वीकेंड पर उत्तराखंड के अतिरिक्त अन्य प्रांत के वाहनों को ऋषिकेश शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। सप्ताहांत और चारधाम यात्रा को देखते हुए यहां पुलिस बल और पीआरडी जवानों की वृद्धि की जा रही है। 100 अतिरिक्त फोर्स यहां दी जा रही है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

रविवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तीन जनपद के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि चारधाम, कांवड़ यात्रा और वीकेंड के दृष्टिकोण से ऋषिकेश और आसपास का क्षेत्र अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गया है। यहां ट्रैफिक सुधारने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। वीकेंड पर उत्तराखंड के अतिरिक्त अन्य प्रांत के वाहनों का ऋषिकेश शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इन सभी वाहनों को वाया भानियावाला होकर डायवर्ट किया जाएगा। वीकेंड पर बैराज नीलकंठ मार्ग पर बाहर से आने वाले वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। यहां से सिर्फ स्थानीय वाहनों की निकासी होगी। जितना भी ट्रैफिक है, वह बदरीनाथ मार्ग पर गरुड़ चट्टी पुल से होकर लक्ष्मण झूला बाईपास होते हुए जाएगा। शुक्रवार शाम से रविवार शाम तक का समय वीकेंड माना जाएगा। इस तरह अगर आप भी वीकेंड पर गंगा की लहरों में अठखेलियां करने का मन बना रहे है तो नए ट्रैफिक प्लान का ध्यान रखें।