हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक बारातघर में महिला की लाश मिली।
Woman dead body found in Haldwani wedding hall
महिला को बेरहमी से मारकर उसकी लाश को बारातघर की दीवार से लटकाया गया था। अभी तक की जांच में मामला हत्या का नजर आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद उसकी लाश बैंक्वेट हॉल की दीवार से लटका दी गई। घटना भट्ट कालोनी के पास की है। जहां रविवार सुबह मुकुल विहार स्थित एक बारातघर में महिला की लटकी हुई लाश मिली। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
बैंक्वेट हॉल के मालिक ने दीवार पर एक महिला की लाश लटकी देखी तो उसका कलेजा मुंह को आ गया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां महिला का शव दुपट्टे के फंदे से एक लोहे के पाइप के सहारे लटका हुआ था। महिला की नाक से खून बह रहा था। उसे बहुत बेरहमी से मारा गया था। पुलिस ने हत्यारे का सुराग लगाने के लिए बारातघर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। बाद में पड़ोस में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों से पूछताछ की गई, लेकिन वो भी कुछ नहीं बता सके। अब पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में महिला की गुमशुदगी के मामले खंगाल रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं।