नैनीताल: शुक्रवार की रात यूपी के बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां स्विफ्ट डिजायर कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
6 people of uttarakhand died in up accident
हादसे में उत्तराखंड के नैनीताल में रहने वाले एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके बच्चे भी शामिल हैं। अचानक हुई इस घटना के बाद बिंदुखत्ता क्षेत्र में मातम पसरा है। जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता क्षेत्र में रहने वाले सेंचुरी पेपर मिल के कर्मचारी सोनू शाह उम्र 27 वर्ष शुक्रवार की शाम को गाजीपुर, देवरिया जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी पूजा देवी, 5 साल की बेटी रुचिका, 3 साल का बेटा दिव्यांशु, भाई 21 वर्षीय रवि और बहन 12 वर्षीय खुशी भी थे। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
पूरा परिवार गांव जाने को लेकर उत्साहित था। जैसे ही कार बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर पहुंची चालक को झपकी आ गई। तभी एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। भीषण भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उधर एक्सीडेंट के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। रात में गश्त से लौट रही पुलिस टीम ने जब कार के भीतर झांका तो वो डर से सिहर गए। कार में सवार 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। एक पल में पूरा परिवार खत्म हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की जांच जारी है।