देहरादून: उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है।
Tourists car fell into ditch in Chakrata
आज सुबह देहरादून के कालसी में बड़ा सड़क हादसा हो गया यहां एक स्विफ्ट डिजायर कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह के वक्त हुआ। सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर थाना कालसी को सहिया की तरफ चापनु के पास एक गाड़ी के खाई में गिरे होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक स्विफ्ट डिजायर 200 मीटर गहरी खाई में पड़ी नजर आई। हादसे के वक्त कार में 4 लोग सवार थे, जो कि चकराता की तरफ जा रहे थे। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
मरने वालों की पहचान ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन उम्र 27 वर्ष निवासी गाजियाबाद, सूरज कश्यप उम्र 27 वर्ष निवासी गाजियाबाद व गुड़िया पुत्री किशन सिंह निवासी सहादरा, दिल्ली, उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई। 48 वर्षीय ज्ञानेंद्र सैनी पुत्र नरपत सिंह निवासी गाजियाबाद हादसे में गंभीर रूप से घायल है। घायल ने बताया कि कार में सवार सभी लोग गाजियाबाद से चकराता घूमने जा रहे थे। तभी रात को साढ़े 11 बजे उनका वाहन गहरी खाई में गिर गया। सुबह एक पिकअप वाहन चालक ने हादसे के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। घायल शख्स को इलाज के लिए विकासनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।