उत्तराखंड चमोलीGairsain budget session from 13 march agenda

गैरसैंण में 13 मार्च से बजट सत्र, धामी कैबिनेट की तैयारियां पूरी..इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला

Gairsain budget session विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए आज से गैरसैंण के लिए रवाना होंगे।

Gairsain budget session march 2023: Gairsain budget session from 13 march agenda
Image: Gairsain budget session from 13 march agenda (Source: Social Media)

चमोली: चमोली का गैरसैंण शहर...उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी। यहां 13 मार्च से बजट सत्र का आयोजन होने जा रहा है।

Gairsain budget session

13 मार्च को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर राज्यपाल के अभिभाषण के बाद भराड़ीसैंण विभानसभा भवन में सत्र शुरू होगा, जो कि 18 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र के लिए सचिवालय और विधानसभा सचिवालय के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए आज से गैरसैंण के लिए रवाना होंगे। भराड़ीसैंण में अनावश्यक भीड़ न बढ़े, इसका भी ध्यान रखा गया है। विधानसभा सत्र के लिए अधिकारियों की भी रोटेशन में ड्यूटी लगाई गई है, जिससे भीड़ बढ़ने से व्यवस्था प्रभावित न हो। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधायकों और अधिकारियों को संपर्क अधिकारी उपलब्ध नहीं कराने का भी फैसला लिया है, ताकि भीड़ को बढ़ने से रोका जा सके। जानकारी के मुताबिक बजट सत्र में आबकारी नीति, पर्यटन नीति और खनन नीति से जुड़े प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं। बता दें कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित हुए तीन साल पूरे हो गए हैं। बीते दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने एक बयान में कहा कि अब प्रत्येक ग्रीष्मकाल में विधानसभा के सत्र गैरसैंण में आयोजित किए जाएंगे। धामी सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट है और वह वहां मजबूत आधारभूत ढांचा विकसित कर रही है। अब नियमित रूप से ग्रीष्मकाल में वहां सत्र होंगे। सत्र और उससे संबंधित कामकाज में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए गैरसैंण में ऐसा आधारभूत ढांचा बनाया जाएगा जो पूरे ग्रीष्मकाल में वहां मौजूद रहेगा।