उत्तराखंड रुद्रप्रयागRudraprayag Manoj Pandey Won Rs 1 Crore In Dream11

अब रुद्रप्रयाग के मनोज पांडे की चमकी किस्मत, ड्रीम इलेवन में जीते 1 करोड़ रुपये

मनोज को पहले तो अपनी जीत पर भरोसा ही नहीं हुआ, लेकिन जब रुपये खाते में पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।

guptakashi manoj panday won 1 crore : Rudraprayag Manoj Pandey Won Rs 1 Crore In Dream11
Image: Rudraprayag Manoj Pandey Won Rs 1 Crore In Dream11 (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: ड्रीम इलेवन और माय सर्किल ऐप पर गेम खेलकर अब तक उत्तराखंड के कई लोग लखपति-करोड़पति बने हैं। इस बार एक अच्छी खबर रुद्रप्रयाग जिले से आई है।

Manoj Pandey of Guptakashi Won 1 Crore In Dream11

जहां मनोज पांडे ने खेल-खेल में एक करोड़ रुपये जीत लिए। गुप्तकाशी के डोभा गांव के रहने वाले मनोज पांडे ने ड्रीम इलेवन ऐप पर फैंटेसी टीम बनाई थी। ये टीम उन्होंने वूमेन्स प्रीमियर लीग के बेंगलुरु बनाम यूपी के मैच में बनाई और इस बार उनकी किस्मत चमक गई। उन्होंने सीधे एक करोड़ रुपये की रकम जीत ली। आज मनोज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। घर में जश्न का माहौल है। लोग बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मनोज पांडे अपने परिवार के साथ गुप्तकाशी में रहते हैं। यहां वो व्यवसायी हैं और क्रिकेट के अलावा कैरम के भी अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। कई मौके ऐसे भी आए जब स्थानीय टूर्नामेंट का उन्होंने खुद भी आयोजन करवाया। मनोज लंबे समय से मोबाइल एप ड्रीम इलेवन पर मैच खेलते रहे। आखिर उनकी लगन रंग लाई और वो एक करोड़ रुपये जीत गए। मनोज को पहले तो अपनी जीत पर भरोसा ही नहीं हुआ, लेकिन जब रुपये खाते में पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। अब वो करोड़पति बन गए हैं। फैंटेसी गेम के माध्यम से एक करोड़ रुपये जीतकर मनोज बेहद खुश हैं। जाहिर है कि अब वो इस रकम के बेहतर इस्तेमाल की प्लानिंग में जुट गए होंगे।