उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के काशीपुर में होली के दिन एक परिवार में मातम छा गया। यहां होली की खुशियां पलभर में ही रुदन में तब्दील हो गईं और एक परिवार का चिराग हमेशा हमेशा के लिए बुझ गया।
Youth killed during dance in Kashipur
यहां पर डीजे पर डांस के दौरान एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बता दें कि डीजे में डांस के दौरान जबरदस्त विवाद हो गया जिसमें एक युवक की जान चली गई। वहीं हत्या के बाद परिवार वालों ने पुलिस चौकी में जमकर हंगामा काटा और अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। वहीं घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है। चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त जानकारी देते हैं। घटना काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र खड़कपुर देवीपुरा की बताई जा रही है जहां पर कुछ युवक होली की मस्ती में डीजे पर डांस कर रहे थे और इसी दौरान उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के वक्त उस समय नरेश भी होली में डीजे पर डांस कर रहा था और दो पक्षों में झगड़ा होने पर नरेश वहां पर बीच-बचाव करने लगा। बताया जा रहा है कि इसके बाद सभी लोग नरेश से उलझ पड़े और उसके ऊपर लाठी और डंडों से जबरदस्त हमला कर दिया। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
इस दौरान नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान हालत में उसे राज्य के चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद मृतक के परिजनों के बीच में कोहराम मच गया और उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना से क्षुब्ध लोगों ने आक्रोशित होकर खड़कपुर देवीपुरा मुख्य मार्ग पर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया और न्याय की मांग करने लगे।।इस दौरान हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की और नरेश के लिए न्याय की गुहार लगाई। काफी देर तक लोग हंगामा करते रहे जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को शांत कराया। काशीपुर की सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मृतक की हत्या में संलिप्त पाए गए आरोपियों की दबिश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है और एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बाकी अन्य आरोपी युवकों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।