उत्तराखंड ऋषिकेशChallan of UP police officer son in Rishikesh

उत्तराखंड में यूपी के पुलिस अफसर के बेटे की दबंगई, लोगों ने समझाया तो गालियां देने लगा

दारोगा का बेटा तेज रफ्तार से कार चला रहा था। कई लोग कार से टकराते-टकराते बचे, लेकिन अपनी गलती मानने के बजाय आरोपी लोगों पर धौंस जमा रहा था।

Rishikesh up police daroga son: Challan of UP police officer son in Rishikesh
Image: Challan of UP police officer son in Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: ऋषिकेश में तेज रफ्तार से कार चला रहे दारोगा के बेटे को स्थानीय लोगों ने टोका तो वो गलती मानने के बजाय उनसे उलझ पड़ा।

Challan of UP police officer son in Rishikesh

कहने लगा कि वो दारोगा का बेटा है, उसने कार के शीशे के पास अपने पिता की खाकी रंग की टोपी भी रखी हुई दिखाई। लोगों ने नाराजगी जताई तो उसने गाली-गलौच भी की। बाद में पुलिस दारोगा के बेटे और उसके साथियों को पकड़ कर थाने ले गई, उनका एमवी एक्ट के तहत चालान काटा गया। घटना कोयल घाटी क्षेत्र की है, जहां यूपी के बुलंदशहर में तैनात एक दारोगा के बेटे ने दो युवतियों सहित तीन दोस्तों के साथ खुलेआम दबंगई दिखाई। जानकारी के मुताबिक दारोगा का बेटा तेज रफ्तार से कार चला रहा था। कई लोग कार से टकराते-टकराते बचे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

एक बाइक सवार ने कार चला रहे युवक को सही से कार चलाने की नसीहत दी तो वो भड़क गया। उसने युवक को गालियां देनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कार सवार ने कई बाइकों को भी टक्कर मारी। पीछा करने के बाद लोगों ने कार सवार को रोक लिया। खुद को घिरा देखकर युवक ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस के दारोगा का बेटा बताते हुए रौब दिखाया। तब गुस्साए लोगों ने पुलिस बुला ली। पुलिस युवक और उसके साथियों को पकड़कर कोतवाली ले गई। कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर में तैनात युवक के दारोगा पिता को फोन भी किया। जिस पर पिता ने भी अपने बेटे को जमकर फटकार लगाई। पुलिस ने दारोगा के बेटे और उसके साथियों को फटकार लगाने के बाद एमवी एक्ट में कोर्ट चालान कर छोड़ दिया।