उत्तराखंड देहरादूनPeople coming from other state in Uttarakhand to give greens

उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले लोग ध्यान दें, हर हाल में करना होगा ये काम..वरना होगी कार्रवाई

uttarakhand greencess news यूपी-दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों से परिवहन विभाग वसूलेगा ग्रीनसेस, एक बार मे इतने रुपए देने होंगे

uttarakhand greencess amount : People coming from other state in Uttarakhand to give greens
Image: People coming from other state in Uttarakhand to give greens (Source: Social Media)

देहरादून: अब दूसरे राज्यों से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

Uttarakhand greencess news

परिवहन विभाग उत्तराखंड के अंदर प्रवेश करने वाले वाहन चालकों से ग्रीनसेस वसूलेगा, जो फास्टैग से कटेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टैक्स न देने वालों के खिलाफ ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन (एएनपीआर) कैमरों की मदद से कार्रवाई भी की जाएगी। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया, ग्रीनसेस वसूली का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इसके तहत न केवल व्यावसायिक, बल्कि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने वाले हर निजी वाहन से भी सेस वसूला जाएगा। यह राशि 30 से 60 रुपये होगी, जो एक बार वाहन के प्रवेश करने पर फास्टैग खाते से कटेगी। यह कटौती 24 घंटे के लिए वैध होगी। यानी 24 घंटे के बाद राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन को दोबारा यह राशि देनी होगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जो वाहन स्वामी ग्रीनसेस नहीं देंगे, उनके वाहनों पर एएनपीआर कैमरों की मदद से कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस बार चार धाम यात्रा में परिवहन विभाग और पर्यटन विभाग मिलकर कुछ अच्छे कदम उठा सकता है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए जहां रोडवेज की 100 बसें संचालित की जाएंगी, वहीं निजी क्षेत्र व अन्य राज्यों की मदद से भी 350 वाहनों का इंतजाम किया जाएगा। रोडवेज के लिए अलग से स्टेशन बनाए जा रहे हैं। ड्राइवर, कंडक्टर के आराम के लिए भी पूरी व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 33 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। उसमें से 20 करोड़ बस खरीद में इस्तेमाल होगा, बाकी रकम से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।