हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिए आज रात 10 बजे तक का रूट प्लान जारी कर दिया है। वाहनों के आने-जाने के लिए रूट और पार्किंग निर्धारित कर दिए हैं। आज यानी सोमवार की रात 10 बजे तक शहर में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आप भी पढ़ लीजिए आज का रूट प्लान
Haridwar Route Plan 20 February
1- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर- कोर कॉलेज ख्याति ढाबा गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा बूढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से आने वाले वाहनों के लिए बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
2- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर- नारसन-मंगलौर, नगला इमरती-लक्सर-फेरुपुर-जगजीतपुर- एसएम तिराहा शनि चौक मातृसदन पुलिया से वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
3- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर काॅलेज ख्याति ढाबा गुरुकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक की तरफ से वाहन आने के बाद यातायात का दबाव बढ़ने पर अलकनंदा-दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में वाहनों को पार्क किया जाएगा।
4- पंजाब/ हरियाणा-सहारनपुर मंडावर भगवानपुर- सालियर-बिजौली चौक- एनएच 344 होते हुए नगला इमरती कोर कालेज बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को यातायात दबाव बढ़ने पर अलकनंदा-दीनदयाल पतद्वीप-चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा।
5- नजीबाबाद से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले छोटे वाहन नजीबाबाद-चिडियापुर श्यामपुर-चंडी चौकी से दीनदयाल पतद्वीप-चमकादड़ टापू में भेजे जाएंगे। बड़े वाहन नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर 42 डायवर्ट किया जाएगा और गौरीशंकर-नीलधारा में पार्क किया जाएगा। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
Haridwar Route Plan 20 February
6- यातायात दबाव बढ़ने पर पंजाब/ हरियाणा-सहारनपुर मण्डावर भगवानपुर सालियर-बिजौली चौक एनएच 344 होते हुए नगला इमरती फोर कालेज बहादराबाद बाईपास हरिलोक तिराहा गुरुकुल कांगड़ी, सर्विस लेन सिंहद्वार देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता श्रीयंत्र पुलिया से वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
7- दिल्ली की तरफ 334 से बहादराबाद होते हुए आने वाली सभी टूरिस्ट बसों को ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जाएगा।
8- सिडकुल/शिवालिक नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए शिवालिक नगर चौक, भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़ प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान में पार्क किए जाएंगे।
9- देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाली रोडवेज की बसें नेपाली फार्म-रायवाला हरिद्वार सिंहद्वार-जगजीतपुर फेरुपुर सुल्तानपुर-लक्सर-बालावाली-बिजनौर-नजीबाबाद से। जबकि शेष सभी रोडवेज बसें अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी।
10- सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी। यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा।