देहरादून: देहरादून में हुए दुखद सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की जान चली गई।
Car bike collision in Dehradun 2 died
एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। इस कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे, लेकिन दूल्हा-दुल्हन घर पहुंच पाते, उससे पहले ही बड़ा हादसा हो गया। रास्ते में कार के ड्राइवर को झपकी लग गई और बेकाबू कार ने एक बाइक पर सवार मां-बेटे को रौंद दिया। आमने-सामने की भिड़ंत में सहारनपुर निवासी मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवार दूल्हा-दुल्हन समेत चार लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दून की नेहरू कॉलोनी मे रहने वाले सिद्धार्थ नवानी की बारात पंजाब के पटियाला गई थी। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
शुक्रवार सुबह बारात दुल्हन को लेकर लौट रही थी। दूल्हा सिद्धार्थ, दुल्हन रूहानी, पंडित संदीप रतूड़ी और दूल्हे का भाई मनोज नवानी कार से वापस लौट रहे थे। अन्य बाराती बस से आ रहे थे। तभी आशारोड़ी चेकपोस्ट से 200 मीटर पहले कार ने दून जा रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन सवार सड़क से नीचे खड्ड में जा गिरे। बाद में दोनों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शाहबाज और उनकी मां रानी निवासी काजीपुरा, नवादा रोड जिला-सहारनपुर रूप में हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार चालक को नींद आ गई थी, जिस वजह से हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।