उत्तराखंड टिहरी गढ़वालTwo brothers drowned in the river in Devprayag

गढ़वाल: छोटे भाई को बचाने नदी में कूदा बड़ा भाई, दोनों भाई हुए लापता..बेसुध हुए मा-पिता

brothers drowned in Devprayag अचानक हुई इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। हर ओर चीख-पुकार सुनाई दे रही है।

devprayag aadesh abhishek news: Two brothers drowned in the river in Devprayag
Image: Two brothers drowned in the river in Devprayag (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: देवप्रयाग में नदी किनारे खेल रहे दो बच्चे दुखद हादसे का शिकार हो गए।

Brothers drowned in river in Devprayag

खेलते वक्त छोटा भाई अचानक नदी में बह गया, उसे बचाने के लिए दूसरे ने भी नदी में छलांग लगा दी, और देखते ही देखते दोनों नदी की लहरों में समा गए। अचानक हुई इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। हर ओर चीख-पुकार सुनाई दे रही है। बच्चों की तलाश के लिए पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया ज रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुंडल गांव में रहने वाले चार बच्चे धनेश्वर मन्दिर देवप्रयाग के नीचे नदी किनारे खेल रहे थे। दो बच्चे तो घर लौट गए, लेकिन दो बच्चे आदेश पुत्र हीरालाल (उम्र 12 वर्ष) व अभिषेक पुत्र हीरालाल (उम्र 8 वर्ष) निवासी ग्राम पुंडल नदी में डूब गए। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

घर लौटे बच्चों से पूछताछ हुई तो दोनों बच्चों ने बताया कि आदेश और अभिषेक नदी के पास खेल रहे थे। तभी अभिषेक का पैर फिसल गया और वो नदी में गिर गया। छोटे भाई को बचाने के लिए बड़े भाई आदेश ने भी नदी में छलांग लगा दी। जब अभिषेक और आदेश नदी में बहते हुए काफी आगे निकल गए, तो दोनों साथी बच्चे डरकर वहां से भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए गए। पुलिस देर रात से बच्चों की खोजबीन में जुटी है, लेकिन उनका अब तक पता नहीं चल सका है। नदी के पास रेस्क्यू अभियान जारी है। उधर, लाडलों के नदी में डूबने की खबर मिलने के बाद से पीड़ित परिवार में गम का माहौल है। माता-पिता रो-रोकर निढाल हो गए हैं।