रुड़की: रुड़की से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। यहां पर बेटे को परीक्षा दिलाने आ रहे बाइक सवार पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
roorkee bike rickshaw collision
जैसे ही उनकी बाइक हरिद्वार हाईवे पर कोर कालेज से कुछ आगे पहुंची तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। कोर कालेज के पास उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस आरोपित चालक की तलाश कर रही है। दरअसल पथरी निवासी मांगेराम के बेटे विक्रांत की रविवार को रुड़की में जेईई मेंस की परीक्षा थी। सुबह मांगेराम अपने बेटे को बाइक से रुड़की लेकर आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हरिद्वार हाईवे पर कोर कालेज से कुछ आगे पहुंची, तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
टक्कर लगते ही बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए। हादसे में मांगेराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके बेटे विक्रांत को मामूली चोट आई। हादसे के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई। मांगेराम को सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहीं सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने मांगेराम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनके ट्रक चालक को चिह्नित करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।