उत्तराखंड देहरादूनDehradun to Tehri Tunnel Project

सिर्फ 1 घंटे में देहरादून से टिहरी पहुंचाएगी 35 Km लंबी सुरंग, पढ़िए प्रोजक्ट की खास बातें

अभी देहरादून से टिहरी लेक तक पहुंचने में दो घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है। सुरंग बन जाएगी तो पर्यटक देहरादून से टिहरी लेक सिर्फ एक घंटे में पहुंच सकेंगे।

Dehradun Tehri Tunnel: Dehradun to Tehri Tunnel Project
Image: Dehradun to Tehri Tunnel Project (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून और टिहरी...ये दोनों ही उत्तराखंड के महत्वपूर्ण जिले हैं। आने वाले वक्त में ये दोनों जिले सीधी टनल से जुड़ जाएंगे। ये टनल दून को सीधे टिहरी झील से जोड़ेगी।

Dehradun to Tehri Tunnel Project

इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि देहरादून और टिहरी के बीच दूरी घट जाएगी। अभी देहरादून से टिहरी लेक तक पहुंचने में दो घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है, जो कि बेहद थका देने वाला है। सुरंग बन जाएगी तो पर्यटक देहरादून से टिहरी लेक सिर्फ एक घंटे में पहुंच सकेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) जिस मेगा प्लान पर काम कर रहा है, उससे टिहरी झील और पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। अब आपको प्रोजेक्ट की खास बातें भी बताते हैं। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक सुरंग की कुल लंबाई 35 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी।

ये भी पढ़ें:

टिहरी झील तक डबल लेन की दो सुरंग का निर्माण किया जाएगा। 35 किलोमीटर लंबाई वाली सुरंग में एक सुरंग से दूसरी सुरंग में पहुंचने के लिए निर्धारित यूटर्न भी होंगे। टनल का निर्माण रानीपोखरी के पास किया जाएगा, और यह झील के पास कोटी कालोनी क्षेत्र में खुलेगी। सुरंग की मूल लंबाई 27 से 28 किलोमीटर होगी, जबकि शेष भाग दोनों तरफ की सड़क के रूप में होगा। रानीपोखरी के जिस हिस्से से सुरंग निर्माण का काम शुरू होना है, वहां से टिहरी झील की दूरी 80 किलोमीटर है। यहां से टिहरी झील तक पहुंचने में अभी दो घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है। टनल बनने के बाद दून से टिहरी लेक पहुंचने में महज एक घंटे का वक्त लगेगा। सुरंग निर्माण की मेगा परियोजना पर आगे बढ़ते हुए प्राधिकरण अधिकारियों ने सुरंग के एलाइनमेंट (संरेखण) पर काम शुरू कर दिया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी फायदा होगा। क्षेत्र में पर्यटन संबंधी गतिविधियां बढ़ेंगी।