उत्तराखंड देहरादूनDehradun Flipkart delivery boy eloped with goods worth Rs 3 lakh

देहरादून में गजब हो गया, लाखों का माल लेकर गायब हुआ फ्लिपकार्ट का डिलीवरी ब्वॉय

देहरादून के अजबपुर में हुआ गजब का कांड, डिलीवरी बॉय 3.70 लाख का सामान लेकर हुआ गायब

dehradun flipkart delivery boy news: Dehradun Flipkart delivery boy eloped with goods worth Rs 3 lakh
Image: Dehradun Flipkart delivery boy eloped with goods worth Rs 3 lakh (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हर दिन कुछ ना कुछ अजब-गजब होता ही रहता है। आज की खबर भी कुछ ऐसी ही है।

Dehradun flipkart delivery boy eloped

राजधानी देहरादून में नेहरू कॉलोनी में फ्लिपकार्ट कंपनी का एक डिलीवरी ब्वॉय 35 पैकेट डिलीवरी के लेकर गायब हो गया है। जी हां, बता दें कि डिलीवरी बॉय के पास 3 लाख 70 हज़ार का सामान था जिसको लेकर वह नौ दो ग्यारह हो गया है। नेहरू कॉलोनी थाना अध्यक्ष योगेंद्र बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी आशीष पांडेय ने दी। आशीष ने बताया कि फ्लिपकार्ट की डिलीवरी से जुड़ा इंस्टाकोट सर्विस का कार्यालय अजबपुर में है और यहीं पर एक डिलीवरी बॉय 3.70 लाख का सामान लेकर भाग गया। ना ही उसने वह सामान डिलीवर किया और ना ही वापस लेकर लौटा। बताया जा रहा है कि वह कार्यालय से अपनी बाइक पर सामान लेकर गया और उसके बाद वापस नहीं लौटा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।