देहरादून: हरिद्वार और देहरादून के बीच आवाजाही करने वालों को अक्सर जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। हरिद्वार बाईपास रोड पर चौड़ीकरण के बाद वाहनों का दबाव बढ़ गया है।
Dehradun Haridwar bypass traffic divert
नतीजतन माता मंदिर वाले बाईपास चौक और मोथरोवाला चौक में पीक ऑवर्स में हमेशा जाम लगा रहता है। इस समस्या के समाधान के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सॉलिड प्लान बनाया है। इसके तहत हरिद्वार बाईपास रोड पर अब पीक ऑवर्स में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। सुबह नौ से 11 और शाम पांच से आठ बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। जाम की समस्या को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान बनाया है। इसके तहत अजबपुर चौक और पुरानी बाइपास चौकी वाले चौक पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। ऐसे में लोगों को अब एक किलोमीटर की दूरी तय कर यूटर्न लेना होगा। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
इसके तहत पुरानी बाईपास और मोथरोवाला रोड से बाईपास की तरफ जाने वाले सभी वाहन लेफ्ट लेते हुए रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से यूटर्न करेंगे। दून यूनिवर्सिटी और बंगाली कोठी से शहर की ओर आने वाले वाहन को लेफ्ट लेते हुए हुंडई कट से टर्न लेना होगा। टर्निंग के समय बैरिकेडिंग लगाकर सड़क सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि माता मंदिर वाले बाइपास चौक और मोथरोवाला चौक में पीक आवर में जाम लगता है। रेलवे फाटक के एकदम खुलने पर ट्रैफिक बढ़ जाता है। यहां ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए तीन महीने से ट्रैफिक कर्मी तैनात किए गए। ट्रैफिक सिग्नल का इस्तेमाल भी किया गया। ड्रोन से भी ट्रैफिक की निगरानी की गई। अब समस्या के समाधान के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने दूनवासियों से भी सहयोग की अपील की है।