देहरादून: उत्तराखंड की राघवी बिष्ट ने नागालैंड के खिलाफ धमाकेदार खेल दिखाया है। Uttarakhand Raghavi Bisht Made Double Century राघवी ने सिर्फ 154 गेदों में 30 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 219 रन कूट दिए। आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा वूमेन अंडर 19 वन डे ट्रॉफी सीरीज कराई जा रही है। आज के मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उत्तराखंड की तरफ से सलामी बल्लेबाजों ने धमाल मचा दिया। राघवी बिष्ट और नीलम भारद्वाज ने पहले विकेट के लिए 234 रन की साझेदारी की। नीलम ने 123 रन बनाए और पैवेलियन लौट गई। इसके बाद राघवी ने मोर्चा संभाला। सलामी बल्लेबाजी के रूप में मैदान में उतरी राघवी मौच के आखिर तक आउट नहीं हुई। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
राघवी ने नाबाद 219 रन बनाए। 154 गेंदों का सामना करते हुए राघवी ने 30 चौके और 4 छक्के लगाए। इस विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 428 रन बनाए। नागालैंड की टीम को जीत के लिए 429 रनों की जरूरत थी। बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि नागालैंड की टीम 17.4 ओवर में मात्र 28 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। नागालैंड के सात बल्लेबाज ऐसे रहे, जो खाता भी नहीं खोल सके। उत्तराखंड की तरफ से साक्षी ने 4 विकेट लिए और पूजा राज ने 3 विकेट लेकर नागालैंड की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उम्मीद है कि उत्तराखंड की टीम और Raghavi Bisht का ये धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहेगा।