उत्तराखंड देहरादूनCM Dhami gave DA approval to state employees

उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, CM धामी ने दिया अप्रूवल..जानिए कितना बढ़ेगा DA

राज्य सरकार के फैसले से लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को राहत जरूर मिलेगी, लेकिन इससे सरकार पर वित्तीय बोझ भी बढ़ेगा।

uttarakhand state workers da: CM Dhami gave DA approval to state employees
Image: CM Dhami gave DA approval to state employees (Source: Social Media)

देहरादून: महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद लगाए लाखों कर्मचारियों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।

CM Dhami gave DA approval to state employees

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने पर सहमति बनी थी, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना अनुमोदन दे दिया है। सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने फाइल पर अनुमोदन मिलने की पुष्टि की है। जिसके बाद डीए बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। फाइल आगे बढ़ चुकी है। राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब तीन लाख कर्मचारी व पेंशनर लाभान्वित होंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री धामी और उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी। उस वक्त सीएम ने डीए बढ़ाने की घोषणा की थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

सोमवार को उन्होंने डीए की फाइल पर अनुमोदन दे दिया। जिसके बाद प्रोसेस शुरू हो चुका है। मंगलवार को क्योंकि छुट्टी है, इसलिए बुधवार को डीए का आदेश जारी हो सकता है। चार फीसदी डीए मिलने से राज्य कर्मचारियों को उनकी श्रेणी के हिसाब से 550 से लेकर 10 हजार रुपये तक की वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है। राज्य सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को राहत जरूर मिलेगी, लेकिन इससे सरकार पर वित्तीय बोझ भी बढ़ेगा। इस संबंध में वित्तीय विभाग का कहना है कि उसने महंगाई भत्ते पर खर्च होने वाली धनराशि की व्यवस्था कर ली है। माना जा रहा था कि राज्य स्थापना दिवस के आसपास मुख्यमंत्री डीए की सौगात दे सकते हैं।