देहरादून: जिस तरह किरन नेगी के हत्यारों को बाइ्जत बरी किया गया..क्या उसी तरह अंकिता के गुनहगार भी छूट जाएंगे?
Social Media Users posts in kiran negi ankita bhandari case
जिस बेटी अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड समेत पूरे देश ने आवाज उठाई, क्या उस आवाज, उन आंसूओं के सैलाब को न्याय मिलेगा? सोशल मीडिया पर जनता का दर्द उमड़ पड़ा है। लोग देश की न्याय व्यवस्था से सवाल पूछ रहे हैं, कि क्या होगा अंकिता भंडारी का? कैसे करें इंसाफ की उम्मीद? अब किसके दर पर न्याय की गुहार लगाएं? सोशल मीडिया यूजर धर्मेन्द्र रावत लिखते हैं-"मेरी पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लीजिए" ...अंकिता भंडारी के हत्यारोपी भी कमोबेश वैसे ही बरी होंगे जैसे आज किरन नेगी के हुए हैं। धर्मेन्द्र ने आगे भी बहुत कुछ लिखा है। सिर्फ धर्मेन्द्र ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अंकिता के लिए इंसाफ मांगने वाले हर शख्स ने कुछ ऐसे ही सवाल पूछे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर अरुण नेगी लिखते हैं- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालों के राज भी नहीं मिल पाया किरन नेगी को इंसाफ…सब कुछ बिक चुका हैं! क्या अंकिता भंडारी को न्याय मिलेगा?