उत्तराखंड हरिद्वारPolice raid on fake medicine factory in Haridwar uttarakhand

उत्तराखंड में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पत्नी शमा के साथ खालिद अंसारी फरार

उत्तराखंड के हरिद्वार में थाना भगवानपुर क्षेत्र में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भँडाफोड़ हुआ है।

haridwar fake medicine facory: Police raid on fake medicine factory in Haridwar uttarakhand
Image: Police raid on fake medicine factory in Haridwar uttarakhand (Source: Social Media)

हरिद्वार: किसी भी शारीरिक समस्या इलाज के लिए हमें डाॅक्टर की सलाह द्वारा बताई गई मेडिसिन पर निर्भर रहना पडता है। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका उन फार्मा कम्पनियों की होती है, जो इन दवाईयों औषधियों को निर्मित करती है।

Police raid on fake medicine factory in Haridwar

हमें बहुत विश्वास होता है कि ये दवाईयां हमें जल्द ही स्वस्थ कर देंगी। लेकिन आज के दौर में कई लोग ऐसे हैं, जो गलत तरीके से दवाई बनाकर बाजार में उन्हें बेच देते हैं। इससे मानव जीवन पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। इस बीच उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तराखंड के हरिद्वार में डाडा जलालपुर गांव में नकली दवाईयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री को खालिद हुसैन नाम का व्यक्ति चला रहा था। फैक्ट्री से बड़ी संख्या में नकली दवा बनाने वाली मशीनें, 3 नकली दवाईयों की पेटी कुल 3160 दवाइयां, नकली रैपर, कच्चा माल इत्यादि बरामद किया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मुख्य अभियुक्त खालिद और उसकी पत्नी शमा अंसारी घर से फरार चल रहे है। ड्रग निरीक्षक व एसडीएम रुड़की द्वारा मौके पर घटनास्थल को सीज किया गया। कई दिनों से उत्तराखंड STF इस पर काम कर रही थी। पुलिस को अवैध और गलत तरीके से ब्राण्डेड कम्पनियों की नकली दवाईयों की बनाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीमों को गठित किया गया। इसके बाद हरिद्वार के थाना गंगनहर क्षेत्र में दबिश दी गई। जिमौके से 06 गोदामों से भारी मात्रा में अलग- अलग कट्टों में भिन्न- भिन्न रंगो की लाखों की संख्या में नकली दवाईयां, खाली कैप्सूल, तथा बहुत भारी मात्रा में दवाई बनाने का कच्चा मेटेरियल बरामद किया गया। मुख्य अभियुक्त खालिद और उसकी पत्नी शमा अंसारी घर से फरार चल रहे है।