उत्तराखंड देहरादूनUpdates regarding UKSSSC 8 vacancies

उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, UKSSSC की 8 भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट

UKSSSC Latest Updates विशेष समिति जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर आयोग परीक्षाओं को रद्द करने या उन्हें आगे बढ़ाने का निर्णय लेगा।

uksssc recruitment 2022 all details : Updates regarding UKSSSC 8 vacancies
Image: Updates regarding UKSSSC 8 vacancies (Source: Social Media)

देहरादून: भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के चलते उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लगातार विवादों में बना हुआ है। Updates regarding UKSSSC vacancies आयोग की ओर से 8 भर्तियां की जानी थीं, लेकिन भर्ती परीक्षाएं रद्द होंगी या आगे बढ़ाई जाएंगी, इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। ताजा अपडेट ये है कि इन भर्तियों की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति जल्द जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर आयोग परीक्षाओं को रद्द करने या उन्हें आगे बढ़ाने पर निर्णय लेगा। जिन भर्तियों की जांच की जानी है, उनमें एलटी भर्ती (1431 पद), उत्तराखंड वैयक्तिक सहायक (600 पद), कनिष्ठ सहायक (700 पद), पुलिस रैंकर्स भर्ती(250 पद), वाहन चालक भर्ती (164 पद), कर्मशाला अनुदेशक (157 पद), मत्स्य निरीक्षक भर्ती (26 पद) और मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती (272 पद) शामिल है। समिति इन भर्तियों के हर पहलू को परखने के बाद आयोग को अपनी रिपोर्ट देगी, रिपोर्ट के आधार पर ही भर्तियों का भविष्य तय होगा।

ये भी पढ़ें:

बता दें कि पेपर लीक विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आठ भर्तियां गले की फांस बनी हुई हैं। इनमें से चार भर्तियां तो ऐसी हैं, जिनकी चयन सिफारिश आगे भेजी जानी है। इस बीच आयोग के नए अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अगुवाई में मंगलवार को आयोग की बोर्ड बैठक हुई। जिसमें आठ भर्तियों पर गंभीरता से विचार किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने इन भर्तियों को लेकर एक विशेषज्ञ समिति बनाई है। जिसमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एक विधि विशेषज्ञ और एक आईटी विशेषज्ञ को शामिल किया गया है। 3 सदस्यों का चयन आयोग के अध्यक्ष करेंगे। यह समिति जांच कर अपनी रिपोर्ट UKSSSC को सौंपेगी, रिपोर्ट के आधार पर भर्ती को आगे बढ़ाने या रद्द करने के संबंध में फैसला लिया जाएगा।