उत्तराखंड देहरादूनwhite number plate taxi ban in Uttarakhand Secretariat

उत्तराखंड में उतरेगा अफसरों का गुरुर, टैक्सी में सफेद नंबर प्लेट पर रोक..बीच रोड पर कटेगा चालान

दरअसल कुछ अफसरों की ऐंठन ऐसी है कि वो पीली नंबर प्लेट के बजाय सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

uttarakhand sachivalaya white number plate: white number plate taxi ban in Uttarakhand Secretariat
Image: white number plate taxi ban in Uttarakhand Secretariat (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय के अफसरों की ऐंठन अब उतरेगी। दरअसल उत्तराखंड सचिवालय में अफसरों की टैक्सी में पीली के बजाए सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल हो रहा है।

uttarakhand secretariat white number plate taxi ban

दरअसल सचिवालय में कुछ अफसरों की हनक ऐसी है कि वो पीली नंबर प्लेट के बजाय सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल वो नहीं दिखाना चाहते हैं कि टैक्सी का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि पीली नंबर प्लेट की टैक्सी में बैठने से उनकी शान में गुस्ताखी होगी। ऐसे में अब सफेद नंबर प्लेट के इस्तेमाल पर रोक लगेगी। राज्य संपत्ति विभाग इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करने जा रहा है। सफेद नंबर प्लेट वाली टैक्सी का इस्तेमाल कर रहे अधिकारियों को भी वॉर्निंग दे दी गई है। कई अफसर टैक्सी पर सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लघंन उड़ाते हुए दिख रहे हैं। जबकि नियमानुसार टैक्सी के लिए पीली नंबर प्लेट होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:

अब विभाग के स्तर से इस बारे में आदेश जारी किया जा रहा है। सचिवालय में इसके बाद कोई भी अधिकारी सफेद नंबर प्लेट की टैक्सी का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। माना जा रहा है कि इस संबंध में एक-दो दिन में गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। टैक्सियों पर सफेद नंबर प्लेट लगाने वालों पर RTO स्तर से भी कार्रवाई की जा सकती है। RTO प्रवर्तन के नेतृत्व में अभियान तो चलाया गया था लेकिन सचिवालय के अफसरों के वाहन इसकी जद में नहीं आ पाए। नंबर प्लेट से छेड़छाड़ पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 500 रुपये तक जुर्माना और गाड़ी का चालान भी हो सकता है। कुल मिलाकर कहें तो अब टैक्सी में सफेद नंबर प्लेट लगाने वालों पर नकेल कसी जाएगी। विभाग ने ऐसे वाहनों का इस्तेमाल करने वालों को हिदायत दे दी है।