उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand state employees will get dearness allowance diwali bonus

Uttarakhand: कर्मचारियों को दिवाली का बंपर गिफ्ट, CM करेंगे बोनस का ऐलान..जानिए कितना

इस बार Uttarakhand राज्य कर्मचारियों की दिवाली खुशियों वाली होने वाली है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी इस मामले में जल्द फैसला लेने वाले हैं।

uttarakhand diwali bonus: uttarakhand state employees will get dearness allowance diwali bonus
Image: uttarakhand state employees will get dearness allowance diwali bonus (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी आ रही है। खबर है कि राज्य कर्मचारियों को दिवाली की सौगात के रूप में महंगाई भत्ता और दिवाली बोनस दिया जाएगा।

diwali bonus to uttarakhand state employees

कुल मिलाकर कहें तो इस बार राज्य कर्मचारियों की दिवाली खुशियों वाली होने वाली है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी इस मामले में जल्द फैसला लेने वाले हैं। 12 अक्टूबर को हुई कैबिनेट मीटिंग में कैबिनेट ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही अधिकृत किया हुआ है। हालांकि दिवाली बोनस और महंगाई भत्ता देने पर सरकार का और सरकारी राजकोष पर करीब 576 करोड़ का सालाना भार पड़ेगा। इसके अलावा खबर यह आ रही है कि दिवाली बोनस पर उत्तराखंड की धामी सरकार 100 करोड रुपए खर्च कर सकती है। कुल मिलाकर कहे हैं तो इस बार राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ते का तोहफा मिलने जा रहा है। सीएम जल्द इस पर फैसला लेने वाले हैं।